vijay soni

PROLOGUE |

Namaste, I am Vijay Soni, a resident of Durg - Chhattisgarh. I am an advocate by profession and have been practicing since 1982. All these years of professionalism has enriched me in abundance about humanity, relations and has evolved me into being deeply compassionate towards society as a whole along with being devoted towards the almighty. It is a pleasure to meet you.

नमस्ते, मैं विजय सोनी, दुर्ग - छत्तीसगढ़ का निवासी हूँ । मैं पेशे से वकील तथा सन 1982 से अभ्यासरत हूँ । व्यावसायिकता के इन वर्षों ने मुझे मानवता व संबंधों के बारे में बहुतायत में समृद्ध बनाया है और मुझे सर्वशक्तिमान के प्रति समर्पित होने के साथ साथ मेरे अंदर पूर्ण रूप से समाज के प्रति गहरी अनुकंपा विकसित की है। आप से मिल कर बहुत प्रसन्नता हुई ।

Life Canvas |

Advocate

Academics really take us to a different journey of life. As a lawyer, my experiences on interacting with people, justifying the situations and sailing through the rough waters, has been very educating in various aspects. Least to say, I moulded it on fair grounds & cherished it all.


शिक्षा वास्तव में हमें जीवन की एक अलग यात्रा पर ले जाती है । एक वकील के रूप में, लोगों के साथ बातचीत, स्थितियों को न्यायोचित ठहराना और अनुभवों के नौकायन ने मुझे जीवन के बहुत विभिन्न पहलुओं में शिक्षित किया है। संक्षिप्त में, मैंने इन पलों को आदर्शानुकूल ढाला और इस यात्रा का आनंद उठाया |

Bhajan Singer

It is imperative that we as people, surrender before the almighty, be devoted towards the supreme and pray for a blessed life. I feel contently happy, to be recognized as a Bhajan Singer and offer my services, to the community programs. Please watch the videos here.


यह आवश्यक है कि हम जान स्वरुप में, सर्वशक्तिमान के आगे समर्पित हों और एक धन्य जीवन के लिए प्रार्थना करें | मैं संतोषजनक ढंग से खुश हूँ, की एक भजन गायक के रूप में मैंने मान्यता व ख्याति प्राप्त की तथा मेरी सेवाओं की पेशकश, सामुदायिक कार्यक्रमों के लिए सदा होती है । कृपया यहाँ वीडियो ज़रूर देखें ।

Political Activist

Yes ofcourse, it seems all opportunistic, however the difference could well be justified in intentions. Social reformation is a huge task and so is making a difference. The major contentment I see in being politically active, lies in making a small difference.


यह अवसरवादीता लगती है, परन्तु जायज अंतर का फर्क, इरादों से ही समझा जा सकता है। सामाजिक सुधार एवं सोच में बदलाव लाना, एक विकट व बड़ा कार्य है । राजनीतिक रूप से सक्रिय होने में, प्रमुख निहित संतोष, मैं जान मानसिकता में एक छोटा किन्तु वास्तविक बदलाव लाने में देखता हूँ |


Milestone Moments ~

In conversation with Honorable Chief Minister of Chhattisgarh - Dr. Raman Singh Ji, during the launch event of the Book - "What is India". I am humbled to mention that I am the Editor of the Book.

"भारत क्या है" - पुस्तक के विमोचन समारोह के दौरान, छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह जी के साथ बातचीत में | सनम्र उल्लेख है के मैं उक्त पुस्तक का सम्पादक हूँ |

Religious Moments ~

It is an absolute delight that my passion of Singing Bhajans is acknowledged by community at large and I receive fair enough instances of such programs.

यह एक परम प्रसन्नता है कि मेरे भजन गायन को बड़े पैमाने पर समुदाय द्वारा स्वीकार किया जाता है तथा इस तरह के कार्यक्रमों के मुझे निष्पक्ष व पर्याप्त अवसर प्राप्त होते हैं |

Thoughtful Moments ~

Participation comes with responsibility. My belief and active participation in RSS & BJP, collectively bring me on the threshold of thoughtfulness. We all must think in multiple dimensions for right changes and decisions.

भागीदारी, जिम्मेदारी के साथ आती है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व भाजपा में मेरी सक्रिय भागीदारी और विश्वास, सामूहिक रूप से मुझे चिंतन की दहलीज पर पंहुचा देते हैं | सही परिवर्तन व निर्णय के लिए हमें बहु-आयामों में सोचना चाहिए।

Appreciation Moments ~

It is utmost appreciation for me that my Bhajan DVDs were launched by C.G. Assembly President "Shri Gauri Shankar Agrawal" along with C.G. Assembly Chief Secretary "Shri Devendra Verma". My gratefulness to President of C.G. Children Rights Commission "Mrs. Shatabdi Pandey" and the honorable guests at the event.

मेरे लिए यह अतुल्य सराहनीय है की मेरे गाये भजनों की डीवीडी का विमोचन छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष "श्री गौरी शंकर जी अग्रवाल" तथा विधानसभा मुख्य सचिव "श्री देवेन्द्र जी वर्मा" द्वारा किया गया | बाल अधिकार आयोग की अध्यक्ष "श्रीमती शताब्दी पांडेय जी" व उपस्थित गणमान्य सदजनों का भी कोटि कोटि धन्यवाद |

Social Involvement ~

The grand event of Maharaj Ajmid Ji Jayanti was held on October 16, 2016 at Raipur for the first time in which Chief Guest was Chhattisgarh Chief Minister Honorable Dr. Raman Singh. The event was chaired by Shri Gauri Shankar Ji Agarwal Chairman Vidhansabha in presence of goldsmith representative from the entire state's 27 districts.

महाराजा अजमीढ जी जयंती का १६ अक्टूबर २०१६ को रायपुर में पहली बार भव्य कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमे छत्तीसगढ़ के मुख्य मंत्री डॉ रमन सिंह जी मुख्य अतिथि, अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर जी अग्रवाल की उपस्थिति में पुरे प्रदेश के २७ जिलों से स्वर्णकार प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।

some presentations |



  • Video 1


    video 2


    video 3


  • video 4


    video 5


    video 6




Due to my dedication along with your love & appreciation, that my Bhajans are telecasted on AASTHA Bhajan Channel.

यह मेरे समर्पण के साथ-साथ आपके प्यार और प्रशंसा का नतीजा है, कि मेरे कुछ भजन आस्था भजन चैनल पर निरन्तर प्रसारित होते रहे हैं।

SNAPSHOTS |

RESPONSIBILITIES |


  • BJP - SAMWAAD CELL - National Executive Committee Member - Till Year 2014

  • RSS - SUBSIDIARY ORG. "SAHKAR BHARTI" - State Treasurer - Till August 2016

  • RSS - SUBSIDIARY ORG. "JAMMU KASHMIR FORUM - Chhattisgarh" - State Executive

  • Worked across 18 states & 17 Districts of C.G. forming teams for BJP Samwad Cell

  • Made highest members (3000+) in BJP Membership Campaign

  • Participated in national level awareness programs of "Sahkar Bharti" & executed registrations for Credit Cooperative

  • Currently I also serve as the Chairman of Durg-Bhilai Credit Cooperative

  • बी जे पी संवाद सेल - राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति सदस्य - वर्ष 2014 तक

  • आर एस एस - अनुसांगिक संगठन "सहकार भारती" - प्रदेश कोषाध्यक्ष - अगस्त 2016 तक

  • आर एस एस - अनुसांगिक संगठन "जम्मू कश्मीर फोरम - छत्तीसगढ़" - प्रदेश कार्यकारिणी

  • देश के 18 राज्यों और प्रदेश के 17 जिलों में बीजेपी संवाद सेल की टीम बना कर कार्य किया |

  • बीजेपी सदस्यता अभियान में सर्वाधिक (3000+) सदस्य बनाए |

  • सहकार भर्ती के राष्ट्रीय स्तर के "सहकारिता जागरण" कार्यक्रम में भाग लिया व क्रेडिट को-ऑपरेटिव का पंजीयन करवाया |

  • वर्तमान में दुर्ग-भिलाई क्रेडिट को-ऑपरेटिव के चेयरमैन का दायित्व निभा रहा हूँ |


Contact |

Address

33, Vakeel Complex, Indira Market, Durg [Chhattisgarh] 491001

Phone & E-Mail

+91 98271 55970 | vijaysoniweb@gmail.com